Aanya
मै विराज सर के केबिन में बैठी उनका इंतेज़ार कर रही थी। मै ने अपनी नज़र चारों तरफ़ घुमाई तो केबिन वाकई बहुत सुंदर था। इतनी जल्दी सर का केबिन तैयार कैसे हुआ? मै ने खुद से पूछा, लेकिन फिर मन ही मन खुद को डपटा। अनु वो इस कॉलेज और इस के न जाने कितने कॉलेजों के मालिक हैं तो उनके लिए ये करवाना कोई बड़ी बात नहीं।

Write a comment ...