मै विराज दीवान, जिसे दुनिया एक businessman और part time professor के रूप में देखती है! लेकिन असल में तो मै पूरे अंडरवर्ल्ड का डॉन हूं, जिस का नाम सुनते ही अच्छे अच्छे कांप उठते है! क्या पुलिस, क्या पॉलिटिक्स सब मेरे under में हैं! क्योंकि मेरा मानना है कि आपके पास इतनी पावर होनी चाहिए कि आप पावर के ऊपर भी पावर पा सको! लगता है कि ज्यादा गहरी बात कह दी! कहानी पर आते हैं!
आज सुबह जब ऑफिस में पहुंचा तो दीवांस एकेडमी की प्रिंसिपल का कॉल आया मेरे पास! दीवांस एकेडमी मेरी ही बनवाई, मेरे अपने शहर में, सब से बड़ा कॉलेज! उन से पता चला कि उनके स्कूल की सीनियर बायोलॉजी प्रोफेसर ने unknown reasons से mid session में resign दे दिया है! और ऐसे में उन्हें न्यू प्रोफेसर अप्वाइंट करने में थोड़ा टाइम लग सकता है! जिस की वजह से मैन सब्जेक्ट होने की वजह से बच्चों के फाइनल एग्जाम पर असर पड़ेगा!

Write a comment ...