Her story (no smut, read only if you're interested)
2 Apr, 2025
मै आन्या हूं! स्कूल के सीनियर ईयर की स्टूडेंट! लेकिन मेरी जिंदगी और स्टूडेंट की तरह आसान नहीं! क्यों कि कई साल पहले मेरे बाप ने मेरी मां और मुझे अकेले छोड़ दिया था! उसके बाद किसी तरह मेरी मां ने दूसरे के घरों में झाड़ू पोछा कर मुझे पाला पोसा! नहीं मेरा बाप मरा नहीं है वो किसी और से शादी कर बॉम्बे में रहता है! और मै मेरी मां लखनऊ के इक छोटे से कस्बे में!
लेकिन अब तो मेरी मां भी बीमार रहने लगी है! जिंदगी ने उस के साथ इतनी नाइंसाफी कर दी कि बेचारी दिल की मरीज़ बन गई! लेकिन मेरे दिल का टुकड़ा है! इसलिए मै ने उस से वादा किया है कि मैं खुद पढ़ लिख कर डॉक्टर बनूंगी और तेरा इलाज करूंगी! और उस से वादा भी लिया है कि अभी पच्चीस तीस साल वो मुझे छोड़ कर नहीं जाएगी!
Write a comment ...